Baran News: राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की इस वीडियो को देखकर आप भी पुलिस वालों की प्रशंसा करने के लिए मजबूर हो जाएंगे. मामला बारां जिले (Baran News) का है. मंगलवार को जलझूलनी एकादशी का था, जिले में एकादशी के अवसर पर हाड़ौती की प्रसिद्ध डोल यात्रा निकाली जा रही थी. इसी दौरान यात्रा में शामिल दो युवकों को अचानक हार्ट अटैक (Heart Attack) आ गया. युवक जमीन पर गिर पड़े. वहीं मौजूद डीएसपी राजेंद्र मीणा ने बिना देर किए एक युवक को सीपीआर दिया. जिसके बाद युवक की दिल की धड़कनें शुरू हो गई. डीएसपी की तत्परता ने युवक की जान बचा ली. देखिए वीडियो-