Baran News: बारां में प्रशासन की सतर्कता ( vigilance of administration ) से बाल विवाह को रुकवाया गया है. अटरू की बंजारा बस्ती में नाबालिग दूल्हे के विवाह मामले पर पुलिस ने पहुंचकर विवाह रुकवा दिया. वहीं आयोजकों को पाबंद भी किया गया है. दरअसल अटरू की बंजारा बस्ती ( Banjara colony of Atru ) में हेमराज बंजारा के पुत्र का विवाह भंवरगढ़ निवासी ( Bhanwargarh resident ) भेरूलाल बंजारा की पुत्री से तय किया गया था. जिसके लग्न मंडप की धूमधाम से तैयारी चल रही थी. वहीं समाज के लोग स्नेहभोज का लुत्फ उठा रहे थे. ऐसे में समाज के ही कुछ लोगों ने पुलिस को बाल विवाह की इत्तला दी. जिसपर अटरू थाना पुलिस का जाप्ता ने मौके पर पहुंच बाल विवाह रुकवाने की कोशिश की. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-