Jaipur Accident: अजमेर रोड हाईवे किंग होटल के पास लो-फ्लोर बस का एक्सीडेंट हो गया. जेसीटीएसएल की चांदपोल से बगरू चलने वाली बस का एक्सीडेंट हुआ. लो-फ्लोर बस को तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारी. परिचालक सहित 10 से ज्यादा यात्रियों को चोट आई. घायल यात्रियों को SMS अस्पताल भेजा गया है. परिचालक का बगरू निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-