Video ThumbnailVideo Thumbnail

Rajasthan News: ठगी के पक्ष में सांसद संजना का बयान, कानून और संविधान लोगों से बड़ा नहीं

Zeenews Web Team | Jun 12, 2024, 10:37

Rajasthan News: सीकरी के बनेनी ढोकला के गांव में साइबर ठगों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाने का मामला गर्माते जा रहा है. मामले में नवनिर्वाचित भरतपुर सांसद संजना जाटव के बयान ने गर्मी और बढा ली है. गांव पहुंची संजना जाटव ने कहा कि कानून और संविधान लोगों से बड़ा नहीं है. संजना जाटव का ये वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद कांग्रेस पर सवाल उठ रहे हैं. देखिए वीडियो-

More Videos

ट्रेंडिंग वीडियो