Jaipur Petrol pump Blast: जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए CNG टैंकर ब्लास्ट हादसे के उप्पर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है लेकिन तब भी राजनेता वार्ड में जा कर पीड़ितों से मिल रहे हैं. अस्पताल प्रशासन भी नेताओं के इन क़दमों पर चुप्पी साधे हुए है. डिप्टी CM से मुलाकात पर परिजनों ने बताया मरीज़ों के बिस्तर की बेडशीट भी नहीं बदली गयी है अस्पताल प्रशासन द्वारा. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-