Karnataka Govt 5 Guarantees: कर्नाटका में कांग्रेस (Congress) के नेता सिद्धरमैया (Siddaramaiah) ने कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. वह दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने. वहीं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने भी शपथ ली और उपमुख्यमंत्री बन गए. इसके अलावा एम बी पाटिल, जी परमेश्वर, मुनियप्पा, प्रियांक खरगे, सतीश जार्कीहोली, के जे जॉर्ज बी जेड जमीर अहमद खान और रामालिंगा रेड्डी ने मंत्री पद की शपथ ली. जिसके तुरंत बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जनता को संबोधित किया और कहा कि अगले 2 घंटे में हम 5 गारंटी पूरी करेंगे.