Chittorgarh Chunav Result 2023: चित्तौड़गढ़ सीट से आठवें राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रभान सिंह 1175 वोट से आगे चल रहे हैं. बता दें कि चित्तौड़गढ़ सीट से छटे राउंड में निर्दलीय चंद्रभान सिंह 649 वोट से आगे थे. वहीं निम्बाहेडा सीट से पांचवें राउंड में भाजपा के श्रीचंद कृपलानी 1044 वोटों से आगे, बेगूं सीट से चौथे राउंड में भाजपा के सुरेश धाकड़ 8213 वोट से आगे, कपासन सीट से चौथे राउंड में भाजपा के अर्जुनलाल जिनगर 3819 से आगे, बड़ी सादड़ी चौथे राउंड में कांग्रेस के बद्रीलाल जाता 540 वोट से आगे चल रहे हैं. देखिए वीडियो-