Rajasthan, Churu Crime News: चूरू (Churu) सादुलपुर (Sadulpur) के गुलपुरा गांव (Gulpura Village) में पुलिस टीम पर हमला करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, पुलिस कांस्टेबल के गिरेबान में हाथ डालकर वर्दी को फाड़ने की बात भी की जा रही है. आपको बता दें सरपंच की शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई के दौरान ये हमला हमला लिया गया, देखें हमले का पूरा वीडियो