प्रदेश सरकार, राज्य के विकास के लिए कई ऐसे कदम उठा रही है जो काबिले तारीफ हैं , वहीं अब गहलोत सरकार प्रदेश के खिलाड़ियों की उन्नती का भी खासा ध्यान रख रही है , प्रदेश में खेलों के विकास को लेकर कवायद तेज की जा रही है... इस मौके पर आज प्रदेश के खिलाड़ियों को सरकार की तरफ से कई बड़ी सौगात मिली है... राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एसएमएस स्टेडियम में निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण, स्टेडियम में बने नये राजस्थान हाई परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स ट्रेनिंग एण्ड रिहेबिलीटेशन सेंटर, बैडमिंटन हॉल, रिनोवेशन सिन्थेटिक हॉकी एस्ट्रोटर्फ,अनुदान ऑनलाइन पोर्टल का लोकार्पण किया गया. इसके साथ ही ओलम्पिक प्रतिभागी,पैरा ओलम्पिक पदक विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों का भी मुख्यमंत्री ने सम्मान किया,साथ ही खिलाड़ियों के साथ संवाद भी किया