Rajasthan News: 'मम्मी-पापा का करा दो ट्रांसफर' ... ये शब्द उन दो जुड़वा बहनों के हैं जो अपने मां पिता से दूर हैं. दौसा में रहने वाली इन दो बहनों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले एक इमोशनल लेटर लिखा और कहा कि मम्मी-पापा की बहुत याद आता है. दोनों बहनों ने पत्र में लिखा है कि हमारे पापा चौहटन में सहायक लेखाधिकारी हैं और हमारी माताजी बालोतरा में टीचर हैं. इसके अलावा हम दोनों बहने अपने चाचा-चाची के पास रहती है. और अब वीडियो के जरिए अपना दर्द बयां किया. देखिए वीडियो-