Funny video सोशल मीडिया पर इस देसी लड़की का वीडियो विदेश में भी वायरल हो रहा है , इस लड़की का वीडियो विदेशियों के होश उड़ा रहा है , इस लड़की में गजब का टैलेंट है , क्या आपने कभी American और French एक्सेंट में हिंदी सुनी है , इस वीडियो में इस अद्भुत कला से रूबरु हो जाएंगे , वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की को हिंदी के वाक्यों को विभिन्न यूरोपीय देशों के लहजे में बोलते देखा जा रहा है.