Udaipur News: होली रंगों का त्यौहार है और देशभर में इस त्योहार को लोगो रंग से खलते हुए मनाते है. लेकिन उदयपुर जिले के एक गांव एक गांव ऐसा भी है जहां सदियों से लोग बारूद से होली खेल कर इस त्यौहार को मानते हैं. बंदूकों से छूटती गोलियां, आग उगलती तोपे और भयानक आतिशबाजी का यह नजारा उदयपुर शहर से करीब 45 किलो मीटर दूर मेनार गांव का है. जहाँ मेनारिया ब्राह्मण समाज के लोग होली के दो दिन बाद जमरा बीज के मौके पर बारूद से होली खेल रहे है. देखिए वीडियो-