Rajasthan Election 2023: विधानसभा चुनाव ( assembly elections ) को लेकर राजनीतिक दलों ( Political parties ) में टिकट वितरण ( ticket distribution ) को लेकर बढ़ती सर गर्मियों के बीच में अब गुर्जर समाज ( Gurjar community ) ने भी अपनी ताल ठोक दी है. अजमेर ( Ajmer ) में गुर्जर समाज से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं ( various institutions ) ने एक मंच पर आकर प्रेस वार्ता ( press conference ) की. प्रेस वार्ता में दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों से समाज को टिकट के रूप में उचित प्रतिनिधित्व ( fair representation ) देने की मांग की है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-