Nawalgarh: झुंझुनूं के नवलगढ़ शहर में 12 घंटे के लिए नेटबन्दी कर दी गई है. शहर में निकाले जाने वाला गैर जुलूस की तैयारियां प्रशासन ने करना शुरू कर दी है. हर साल धुलंडी के दिन निकाले जाने वाले इस गैर जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके और तय समय पर निकालने के लिए पुलिस ने इस बार पुख्ता इंतजाम किए हैं. हिन्दू समुदाय का 'धुलण्डी' और मुस्लिम समुदाय का 'शब-ए-बारात' इस बार होली पर निकाली जाएगी. नवलगढ़ शहर में 'गैर' पहले इस पर्व पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की घटना हो चुकी है जिस पर नियंत्रण रखने के लिए 12 घंटे 2G-3G-4G-5G की इंटरनेट सेवा बंद का फैसला लिया गया है.