Jaipur Surya City Colony Protest: जयपुर में आगरा रोड पर स्थित सूर्य सिटी कॉलोनी के लोग पिछले 3 दिनों से धरने पर बैठे हैं. क्लबहाउस पर अवैध कब्ज़े कॉलोनीवासी धरने पर बैठे हैं. कल धरने के तीसरे दिन BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी कॉलोनीवासियों से मिलने पहुंचे थे. अशोक परनामी ने कॉलोनी वालों को आश्वासन दिया है की "क्लबहाउस सूर्य कॉलोनी का हिस्सा है इस पर कब्ज़ा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा". (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-