Jaipur News : राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा इलाके से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन की शुभकामनाओं का होर्डिंग चोरी होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में परिवादी सीताराम सैनी ने मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 3 मई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन होना था. विश्वकर्मा स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले राष्ट्रीय संस्थान में भी एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इसके लिए मुख्यमंत्री का एक होर्डिंग लगाया गया था. लेकिन 30 तारीख को संस्थान में होर्डिंग नहीं मिलने पर हड़कंप मच गया. काफी तलाश के बाद जब मुख्यमंत्री के होर्डिंग की जानकारी नहीं मिली तो विश्वकर्मा थाने में मामला दर्ज कराया गया.