Jalore News: र्मदा नहर वितरिका टूटने व लगातार बारिश से सादुल ढाणी की ढाणी जलमग्न हैं. घरों के आगे रास्ते में पानी भरा है. ऐसे में अनेक बच्चों का स्कूल छूट चुका है. कई बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे हैं. ये खतरे से खाली नहीं है राजकीय प्राथमिक विद्यालय सादुल ढाणी में 45 बच्चे अध्ययनरत हैं. इनमें से 32 बच्चे पानी मे से चलकर स्कूल आ रहे है और कुछ बच्चे देशी जुगाड़ से पानी पार कर स्कूल पहुंच रहे हैं. देसी जुगाड़ के लिए दो पानी की खाली कैंपर काम में ली. इसमें चार पाइप और एक लकड़ी का डंडा लगाया. इसे खुशवीर 11 व सुनील 7 ने मिलकर बनाया है.