Jalore News: जालोर जिला मुख्यालय सहित जिले भर में हुई तेज बारिश से नदी नालों में पानी की आवक से किसानो के चेहरों पर खुशी छाई हुई है. जवाई नदी के आसपास कुओं में जलस्तर बढ़ने से किसानों को फायदा होगा. इस वर्ष किसानो को फसल की अच्छी पैदावार होनी की आशंका है. अब तक जिले में 8 बांध ओवरफ्लो हो गए हैं. बिपरजॉय तूफ़ान के बाद अब तक तीन बार जवाई नदी में पानी आने से किसान खुश नजर आ रहे हैं. जिले में 6 दिनों से कभी तेज तो कभी रुक रुक कर बारिश का दौर जारी रहा है. मंगलवार को भी जिले में अलग-अलग हिस्सों में बारिश होती रहीं है. बारिश के चलते जवाई नदी में पानी की आवक तेज होने से भैसवाडा व सांकरणा के पास पुलिया पर पानी वेग के साथ बह रहा हैं.