Jaisalmer News : जैसलमेर में श्रद्धालुओं के आस्था स्थल रामसरोवर तालाब में की गई जलापूर्ति
Jasamer News : धार्मिक स्थल रामदेवरा में श्रद्धालुओं के आस्था स्थल पवित्र तालाब रामसरोवर में जलापूर्ति कर सरोवर को भरा गया है. पिछले दो महीनों से सरोवर का जलस्तर कम हो गया था और पानी कम पड़ गया था. जिसके बाद यहां आने वाले बाबा रामदेव जी के श्रद्धालु निराश हो रहे थे और उनकी इसमे डुबकी लगाने की इच्छा भी अधूरी रह रही थी.