Jhunjhunu News: जयपुर में जेएलएन मार्ग पर बाइक से स्टंट के बाद अब झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी कस्बे में पुलिस थाने से महज चंद दूरी पर भीड़भाड़ वाली जगह पर एक बाइक पर युवक के स्टंटबाजी का वीडियो सामने आया है. स्टंटबाजी का यह वीडियो अब सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं. युवक को पुलिस का भी डर नहीं है वह वीडियो में पुलिस थाने के पास से स्टंट करता हुआ गुजर रहा है. इसके अलावा वह गुढ़ागौड़जी के सरकारी कॉलेज के सामने सड़क मार्ग पर, मुख्य बाजार, स्टेट हाईवे आदि भीड़भाड़ वाले कई स्थानों पर स्टंट करता नजर आ रहा है. लोगों ने उसके स्टंट करते का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया है. गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी वीर सिंह ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस द्वारा स्टंटबाज को चिन्हित किया जा रहा है. जल्द ही पुलिस मामले को लेकर कठोर कार्रवाई करेगी.