Jhunjhunu, Khetri News:आज विश्व महिला दिवस है. इस मौके पर झुंझुनूं के खेतड़ी इलाके की एक महिला ने बड़ा फैसला लेकर ना केवल महिलाओं को, बल्कि समाज को बड़ा संदेश दिया है. दरअसल राजोता इलाके की एक स्कूल में शिक्षिका सोनिया त्यागी ने अपनी देहदान का फैसला लिया है. सोनिया त्यागी ने कहा कि उनके माता पिता का निधन हो गया. दोनों के अंतिम संस्कार में उन्होंने शरीर को राख में बदलते देखा तो उन्हें प्रेरणा मिली कि उनका शरीर उनके निधन के बाद किसी काम आए. इसलिए वे देह दान करेगी. देखिए वीडियो-