Jodhpur News : आंधी- तूफान ने मचाई तबाही, कई घरों के टीन शेड उखड़े
Jodhpur News : जोधपुर जिले के बिलाड़ा सहित आसपास गांवो में बीती रात को आए अंधड़ ने भारी तबाही मचाई, अंधड़ तूफान ने विद्युत विभाग के विद्युत पोल सैकड़ों की संख्या में धराशाई हो गए और पूरे क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद हो गई. रात को लोगों के टीन सेट उड़ गए और कई पेड़ धाराशाही हो गये, और किसानों की फसलें बर्बाद हो गई. तेज अंधड़ के कारण पूरे इलाके में धूलभरी आंधी के साथ तेज हवाओं ने अपना कहर बरपाया. देखिए वीडियो-