khatu shyam live aarti : खाटू श्याम जी मंदिर सीकर के पास जयपुर से 80 किलोमीटर दूर एक प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर है. जहां पूरे भारत से श्रद्धालु आते हैं. पूरे साल भक्तों का यहां तांता लगा रहता है. और पूरे भारत के भक्तों द्वारा साल भर अच्छी तरह से दौरा किया जाता है , खाटू श्याम जी मंदिर में भक्तों के लिए खाटू श्याम जी मंदिर के दर्शन का समय सर्दियों में 5:30 से 21:00 बजे तक और गर्मियों में 4:30 से 22:00 बजे तक है , आइए खाटू श्याम जी आरती का लाइव दर्शन करते हैं