King Cobra Video: मोतिहारी से एक सांप के जोड़े का प्रेमालाप करने का वीडियो सामने आया है. मोतिहारी के हरसिद्धि के दुदही गांव में आज एक नाग नागिन जोड़ा प्रेमालाप करते हुए दिखाई दिए. करीब एक घण्टे तक दोनो सांप आपस मे अठखेलियाँ करते रहे. अठखेलियाँ को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठी हो गई थी पर कुछ ग्रामीणों ने मौके से सभी ग्रामीणों को दूर हटा दिया. ऐसी मान्यता है कि सावन के महीना में नाग नागिन को एक साथ देखना बहुत ही शुभ होता है. देखिए वीडियो-