King Cobra : चित्तौड़गढ़ में नगर के सौमेश्वर महादेव मन्दिर मार्ग पर सडक किनारे एक खेत में नाग-नागिन का जोड़ा अठखेलियां करते देखा गया. नाग-नागिन के जोड़े के नाचने की खबर जैसे ही फैली काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों ने करीब दो घंटे तक नाग-नागिन को अठखेलियां करते हुए देखा. लोग इस अद्भुत नजारे को देखते रहे व अपने मोबाईल के कैमरे में कैद किया लेकिन किसी ने न तो नाग-नागिन के जोड़े को छेड़ा और न ही उस जोड़े ने लोगों की परवाह की लोगों कहना था कि उन्हें केवल इस तरह का नजारा केवल डिस्कवरी चैनल या अन्य टीवी चैनलों पर ही देखा था. देखिए वीडियो-