King Cobra, Snake Video: वाशिम शहर के कुंभारपुरा इलाके में भारत का बेहद जहरीला करैत प्रजाति का एक सफेद सांप पाया गया. बेहद दुर्लभ सफेद रंग का सांप मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने सर्प मित्र को इसकी जानकारी दी. करैत सांप मुख्य रूप से दिखने में काला होता है लेकिन पकड़ा गया सांप एल्बिनो है और उसके सफेद होने का कारण यह है कि एल्बिनो सांपों में मेलेनिन की कमी होती है. यह सांप रात्रिचर होता है और होता है ज्यादातर मानव बस्तियों के पास और जंगलों में पाए जाते हैं, ऐसा सर्पमित्र गणेश फुलुम्बरकर ने कहा है. देखिए वीडियो-