Kota News : कोटा में नेशनल हाई वे 52 पर दरानाल में रात के समय वाहनों की आवा जाही तेज होने पर जाम की स्तिथि बनती है. गुरुवार रात को भी हाईवे पर जाम लग गया. जिसे सुचारू करवाने के लिए हाईवे पुलिस मौके पर पहुँची. जाम सुचारू करने के एवज में पुलिस के एक जवान पर वाहन चालकों ने 500 रुपए की मांग कर जाम खुलवाने का आरोप लगाया है. साथ ही बताया की पुलिस जवान ने शराब पी रखी थी. जिसने राहगीरों से गाली गलौच भी की. कुछ राहगीरों ने पुलिस जवान की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी की है. वहीं राहगीरों ने मोंडक थाना और कोटा ग्रामीण कंट्रोल रूम पर शिकायत भी की. राहगीर रमेश शर्मा ने बताया की पुलिस जवान शराब के नशे में धुत हो रहा था, गाली गलौच कर रहा था, जाम खुलने के बाद भी पुलिस जवान ने वाहनों को आगे नहीं बढ़ने दिया. रामगंज मंडी डीवाईएसपी कैलाश जिंदल ने कहा की मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं आई है. एक वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिस जवान गली गलौज का रहा है. वीडियो का सत्यापन किया जायेगा. साथ ही शिकायत आने पर जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी. हम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते. देखिए वीडियो-