Video ThumbnailVideo Thumbnail

Meteor Shower: रात में अचानक आसमान हुआ नीला, लड़की के फोन में कैद हुई ऐसी घटना की वायरल हो गई

Zeenews Web Team | May 20, 2024, 06:19

Meteor Shower Video: उल्कापिंड (Meteorite Viral Video) की रोशनी से स्पेन और पुर्तगाल (Spain and Portugal) अचानक चमक उठा. रात में आसमां नीले रंग का दिखाई दिया. वायरल हो (Viral Video) रही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की को तारों के नीचे बैठ कर वीडियो रिकॉर्ड करने या सेल्फी लेने जा रही थी, तभी उसके पीछे का आसमान अचानक नीला हो गया और उसने उस पल को कैमरे में कैद कर लिया, वीडियो को इंस्टाग्राम पर इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया था, जिसमें लिखा था, "मैं इससे पूरी तरह से हैरान हूं, हमने लाइव पर वही देखा जिसकी हमें कम से कम उम्मीद थी" देखिए वीडियो-

More Videos

ट्रेंडिंग वीडियो