Bundi News : जिले के केशोरायपाटन के इंदरगढ में दुष्कर्म के प्रयास मामले में बाजार बंद करवाने के बाद लोगों ने हाइवे जाम की कोशिश की. इस दौरान लोगो की भीड हाइवे पर एकत्र तो पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने लोगों को हाइवे से खदेडा और हाइवे पर पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी नतिशा जाखड और अन्य अधिकारी हाइवे पर डटे हुए हैं.