Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2023: कई प्रत्याशी एक दिन का खर्च 50 हजार दिखा रहे हैं. खर्च 5 लाख तक हो रहा है. वाहन, कार्यालयों, खाना, रैली और सभाओं में हो मोटा खर्चा रहा है. इस बार लिमिट 40लाख है लेकिन खर्चा 50 लाख से अधिक हो रहा है. नामांकन के बाद मिले 15 दिनों में प्रत्याशियों ने खूब खर्च किया.हालांकि प्रत्याशियों की ओर से निर्वाचन विभाग को खर्च बहुत कम दिखाया. प्रत्याशियों ने व्यय के ब्यौरे में औसतन 30 से 50 हजार खर्च बताया जबकि चुनाव प्रचार, कार्यालय, वाहनों सहित अन्य मदों पर खूब खर्चा कर रहे हैं.