Rajasthan Lok Sahba Election 2024, Ravinder Singh Bhati: राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस ने कई सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. ऐसे में सबकी नजर बीजेपी से बागावत के बाद शिव (Sheo assembly) से निर्दलीय विधायक बनने वाले रविंद्र सिंह भाटी (ravindra singh Bhati) पर है. कि क्या वो लोकसभा में चुनाव लड़ेंगे. इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने इसका फैसला जनता पर छोड़ दिया है. देखिए वीडियो-