Jaipur Crime: राजधानी के महेश नगर थाना इलाके में एक पुलिस कांस्टेबल के घर से सिलेंडर चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही चोरी के सिलेंडर खरीदने वाले व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि महेश नगर और आसपास के इलाकों में घरों से लगातार सिलेंडर चोरी होने की वारदातें सामने आ रही थी. जिसपर स्पेशल टीम का गठन किया गया और टीम ने कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल हुलिए के आधार पर बदमाशों को आईडेंटिफाई किया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सिलेंडर चुराने वाले युवराज और मेघराज को गिरफ्तार किया. देखिए वीडियो-