Rajasthan News: सोनिया गांधी के इटली प्रॉपर्टी ( Sonia Gandhi Italy property ) पर लगी आपत्ति पर पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ( PCC Chief Govind Dotasara ) ने बड़ा बयान दिया है. डोटासरा ने कहा- राज्यसभा के तीनों नामांकन जांच में सही पाए गए. कांग्रेस प्रत्याशी सोनिया गांधी के नामांकन पर भाजपा ने आपत्ति जताई थी. शपथ पत्र में पैतृक संपत्ति ( ancestral property in affidavit ) का पूरा पता नहीं देने की आपत्ति लगाई थी. शपथ पत्र में पूरी विस्तार से जानकारी देना जरूरी नहीं होता है. सोनिया गांधी पांच बार की सांसद रही हैं. बीजेपी के नेताओं को आपत्ति लगाने के लिए दिल्ली से पर्ची आई थी. और उस पर्ची के मुताबिक ही इन्होंने आपत्ति लगाई थी. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-