Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला विधानसभा क्षेत्र के कोटड़ी लुहारवास इलाके में 40 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन कोटड़ी बांध सीजन की पहली तेज बारिश से लगभग 20 फिट पानी आ गया. इससे नदी के बीचो-बीच बांध के लिए बनाई गई सीमेंट की दीवारों के दोनों तरफ बनाई गई पत्थर और मिट्टी की पाल के बराबर पानी आ गया. अगर आधे घंटे और मेघ मेहरबान हो जाते तो बांध की पाल के टूटने की संभावना हो बन सकती थी. मूसलाधार बारिश से बांध में पानी की आवक हुई, जिससे बांध क्षेत्र में रह रहे मजदूरों की झोपड़ियों में भी पानी भर गया.