Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) सिर्फ महलों के लिए फेमस नहीं है. बल्कि यहां की लाख की चूड़ियां (Jaipur Lac Bangles) भी फेमस है. बता दें कि जयपुर के परकोटे के त्रिपोलिया बाज़ार (Tripolia market) में "मनिहारों का रास्ता" नाम की एक जगह है. जहां मनिहार समुदाय रहता है. जो चूड़ियां बनाते हैं. आप भी देखिए कैसे तैयार होती है. लाख की चूड़ियां-