Sawai Madhopur news: सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के हाउसिंग बोर्ड की यह नित्य प्रतिदिन की सुबह सवेरे की तस्वीर है.. जहां भूतेश्वर मंदिर के पास सनफ्लावर निजी विद्यालय के विद्यार्थी एक खटारा बस में सवार होकर विद्यालय पहुंचते हैं... लेकिन बस बिना धक्का मारे स्टार्ट नहीं होती, हाउसिंग बोर्ड के बस स्टैंड पर यह बस खड़ी होती है और इस बस में बैठकर विद्यालय पहुंचने वाले विद्यार्थी इसको रोजाना धक्का मारते हैं, देखिए वीडियो