Jhunjhunu News: झुंझुनूं शहर के मोडा पहाड़ क्षेत्र में पिछले दिनों बड़ी संख्या में डंपर, गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ हुई थी. अब एक बार फिर वाहनों के साथ तोड़फोड़ की वारदात सामने आई है. दरअसल पहाड़ी पर स्थित मंदिर में पिछले बीस सालों से शहर के कुछ लोग हर मंगलवाल को भजन करने जाते है. बीती रात भी शहर के दिनेश ठठेरा, विकास शर्मा व लीलाधर आदि अपनी बाइक और स्कूटी पहाड़ के नीचे खड़ी करके ऊपर भजन करने गए हुए थे कि अचानक उन्हें तेज-तेज आवाज आने लगी. जिस पर उन्होंने देखा तो कैंपर सवार कुछ लोग उनकी स्कूटी और बाइक के साथ तोड़फोड़ कर रहे थे. वे दौड़कर नीचे आए. तब तक कैंपर सवार बदमाश जा चुके थे. बदमाशों ने तीनों वाहनों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया.