Sukhdev Singh Gogamedi: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड ( Sukhdev Singh Gogamedi murder case ) में सहयोगी रामवीर जाट ( Ramveer Jat ) को कोर्ट में पेश किया जा रहा है. रामवीर जाट को कल दोपहर में हरियाणा के महेंद्रगढ़ ( Mahendragarh, Haryana ) से गिरफ्तार किया गया था. दोनों शूटर्स को जयपुर ( Jaipur ) में रुकवाने, रेकी कराने और फरार कराने में रामवीर ने अहम किरदार निभाया है. वहीं आरोपी नितिन फौजी ( Accused Nitin Fauji ) से सोडाला थाने में पुलिस, मिलिट्री इंटेलिजेंस सहित अन्य एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-