बता दें कि पंजाब के फिरोजपुर में पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शुक्रवार की शाम को तीन साल का एक बच्चा पापा-पापा कहते हुए भारतीय सीमा में चला आया,, वह अनजान लोगों को देखकर सहमा हुआ था. और पापा के अलावा वह और कुछ बताने में असमर्थ था. फिर क्या था, इसके बाद सीमा पर तैनात BSF बटालियन 182 के जवानों ने उसे गोद में लिया,, चॉकलेट दिया और चुप कराया. पाकिस्तानी रेंजर्स को इस बारे में जानकारी दी गई. कुछ ही देर में बच्चे के परिजन आए और बच्चे को उनके हवाले कर दिया गया. BSFके अधिकारियों ने बताया कि बच्चा जैसे ही भारतीय सीमा में प्रवेश किया तो अलर्ट मोड पर खड़े जवानों ने उसे आगे तक आने दिया. अधिकारियों का कहना है कि बच्चा बहुत छोटा था और वह अपना नाम-पता कुछ नहीं पता रहा था. बता दें कि सीमा पर ऐसी खबरें आती रहती है. और हमारे जवान मानवता का परिचय देते हैं.