Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ने के साथ ही सियासी तल्खी भी बढ़ने लगी है. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों के नेताओं के बीच विधानसभा की तरह भगवान राम को लेकर फिर सियासत शुरू हो गई. कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की ओर से बीजेपी पर राम के नाम पर वोट मांगने के आरोपों पर भाजपा विधायक बाबा बालक नाथ ने पलटवार किया. बाबा बालक नाथ ने कहा कि हमारी पहचान राम से है, लेकिन प्रताप सिंह बताए कि उनके पास कौन सा अल्लाह ? या कौन सा पैगंबर है ?