टिकट कटना मिलना पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भले ही तय करता हो, लेकिन तमाम बड़े नेताओँ का इसमें पूरा पूरा दखल दिखाई पड़ता है. जो अपने हिसाब से सियासी गोटियां फिट करते हैं. कुछ ऐसा ही हाल है अलवर की राजनीति का. बीजेपी ने 5 सीट पर प्रत्याशी फाइनल कर दिए तो कांग्रेस ने तीन सीट पर. लेकिन मुंडावर सीट पर कांग्रेस के एक बड़े नेता कैसे सियासी समीकरणों को अपने हिसाब से बिठाने की कोशिश में हैं.