World Water Day 2023 : जल संरक्षण और रखरखाव को लेकर दुनियाभर में लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिवर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस यानी World Water Day मनाया जाता है. जल ही जीवन है ये तो आपने सुना ही होगा. हमारे जीवन में जल कितना महत्व रखता है इसका अंदाजा आप यह जानकर लग सकते हैं कि हमारे शरीर के आधे से ज्यादा हिस्से में जल ही होता है. पानी के महत्व को देखते हुए 22 दिसंबर, 1992 को संयुक्त राष्ट्र असेंबली में प्रस्ताव लाया गया था, जिसमें ये घोषणा की गई कि 22 मार्च को विश्व जल दिवस के रूप में मनाया जाएगा.