Rampur: नर्स ने जिस डॉक्टर को मारा था थप्पड़, उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत; जानिए क्या बोली पुलिस
Advertisement
trendingNow1899254

Rampur: नर्स ने जिस डॉक्टर को मारा था थप्पड़, उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत; जानिए क्या बोली पुलिस

Rampur Hospital doctor nurse slapping case: घर में मृत पाए गए डॉक्टर की दो हफ्ते पहले जिला अस्पताल में सरकारी कामकाज को लेकर एक नर्स से कहासुनी हो गई थी उसी को लेकर नर्स ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था. तब उन्होंने पुलिस को पत्र लिख कर सुरक्षा की गुहार लगाई थी.

फाइल फोटो

रामपुर: दो हफ्ते पहले रामपुर (Rampur) शहर के जिला अस्पताल स्थित इमरजेंसी वार्ड में नर्स और डॉक्टर के बीच हुई थप्पड़ बाजी की घटना से हड़कंप मच गया था. कोरोना काल की चुनौतियों और तनाव भरे हालात के बीच सामने आए उस वीडियो के वायरल होने के बाद डीएम रविंद्र कुमार ने सिटी मजिस्ट्रेट से जांच कराकर जहां डॉक्टर की सेवाएं समाप्त कर दी थी वहीं नर्स को सस्पेंड कर दिया. हालांकि बाद में डॉक्टर को भी तैनाती दे दी गयी थी. अब उन्हीं सीनियर डॉक्टर बीएम नागर की डेडबॉडी उनके सरकारी आवास से मिली है.

साथी डॉक्टरों ने किया सहयोग

डॉक्टर के रूम से लाश मिलने की खबर आग की तरह जिले में फैली. आनन फानन में उनके घर पहुंचे दो डॉक्टरों ने जांच करके उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिला अस्पताल के सीनियर डॉक्टर का शव कई घंटे तक जिला अस्पताल कॉलोनी के परिसर में रहा. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरके मित्तल ने प्राइवेट एंबुलेंस करके शव को भेज दिया पर पुलिस ने रास्ते में डेडबॉडी को रोक लिया था. कानूनी कार्रवाई पूरी होने के बाद डॉक्टर के शव को उनके पैतृक गांव भेजा गया

ये भी पढे़ं- Noida: 4 गावों में फूटा कोरोना बम, 20 दिन में 65 से ज्यादा मौत; इस तारीख से बिगड़े हालात

परिजनों ने किया पोस्टमार्टम कराने से इनकार

डॉक्टर के भाई ने पुलिस को लिख कर दिया वो अपने भाई के शव का पीएम नहीं कराना चाहते इसलिए बिना पीएम करवाए शव सौंपा जाए. उस पत्र को एसपी ऑफिस भेजा गया इसके बाद देर शाम शव को डॉक्टर के पैतृक गांव रवाना किया गया. 

डॉक्टर ने झगड़े के बाद पुलिस से कही थी ये बात

दो हफ्ते पहले जिला अस्पताल के डॉक्टर बीएम नागर की सरकारी कामकाज को लेकर एक नर्स से कहासुनी हो गई थी उसी को लेकर नर्स ने डाक्टर के थप्पड़ मार दिया. घटना से आहत डॉक्टर ने पुलिस अधीक्षक शुगन गौतम को पत्र लिख कर अपनी जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी. ऐसे में जब उनकी लाश मिली तो पुलिस बॉडी का पीएम करवाना चाहती थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

ये भी पढ़ें- Corona संकट के बीच खुशखबरी, एक्सपर्ट पैनल ने की 2-18 साल के बच्चों के लिए Covaxin के ट्रायल की सिफारिश

कई बीमारियों से पीड़ित थे डॉक्टर

परिजनों के अनुसार डॉक्टर को शुगर और हार्ट की प्रॉबलम थीं उनका इलाज भी चल रहा था. उनके साथी डॉक्टरों और परिजनों ने लिखित में दिया है कि वो स्वाभाविक मौत मरे हैं. डॉक्टरों और परिजनों के लिखित बयान के बाद उनका शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

जिला अस्पताल के सीएमएस आर के मित्तल ने कहा, 'पहले पहल तो ये मौत नेचुरल मौत लग रही है. वो दवा खाते थे उन्हे ड्रिप भी लगी थी और बिस्तर पर दवाएं थीं. उनका बीपी और शुगर भी बढ़ जाता था जिससे वो परेशान रहते थे. हम भी चाहते थे कि उनकी मौत का कारण साफ हो लेकिन उनके परिजन ऐसा नहीं चाहते थे'.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news