नोएडा: नोएडा (Noida) के सेक्टर 100 में हाईराइज लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी में रहने वाले एक शख्स को हाउसिंग सोसाइटी (Housing Society) के करीब एक दर्जन सिक्योरिटी गार्ड्स ने बुधवार को एक मामूली बात पर बहस के बाद बेहरमी से पीटा. शख्स की पहचान सुरेश कुमार के रूप में हुई है, जिसे मेडिकल चेकअप के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.


FIR दर्ज, 10 गार्ड्स हिरास्त में


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेक्टर-39 थाने के एक अधिकारी ने बताया कि एक सिक्योरिटी गार्ड और सोसाइटी के सिक्योरिटी इंचार्ज के खिलाफ FIR दर्ज की गई है और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 10 अन्य गार्ड्स को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, 'सिक्योरिटी गार्ड श्रीकांत शुक्ला और सोसाइटी के सिक्योरिटी इंचार्ज अमलेश राय के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. हम हिरासत में लिए गए अन्य गार्ड्स से पूछताछ कर रहे हैं.'


इस बात पर हुआ विवाद


शुरुआती जांच में सामने आया है कि सुरेश कुमार ने एक सुरक्षा गार्ड को उस कमरे की चाबी लाने को कहा था, जहां बिजली के मीटर लगे हैं. बाद वाले ने उसे यह कहते हुए चाबी देने से इनकार कर दिया कि वह ऐसा करने के लिए अधिकृत नहीं है. दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जिस दौरान कुमार ने कथित तौर पर सुरक्षा गार्ड को थप्पड़ मार दिया. पुलिस अधिकारी ने कहा, 'सिक्योरिटी गार्ड को थप्पड़ मारने के बाद, लगभग एक दर्जन अन्य गार्ड उसके साथ शामिल हो गए और उन्होंने मिलकर कुमार की पिटाई शुरू कर दी.'


यह भी पढ़ें; रुपये लेकर भागने के आरोप पर Ashraf Ghani ने दी सफाई, देश से मांगी माफी


पहले से चल रहा है विवाद


सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस घटना के एक वीडियो में दिख रहा है कि कुमार को कई बार मारने के बाद सिक्योरिटी गार्ड उस बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर लॉबी से बाहर आ रहे थे. इसके बाद, सुरेश कुमार 'मुझे और मारो' कहते हुए बाहर आए, जिसके बाद उन्होंने एक छड़ी उठाई और एक सुरक्षा गार्ड को मारा. इसके बाद पहरेदारों ने उसे फिर से पीटना शुरू कर दिया. सोसाइटी के एक निवासी ने नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि निवासियों के एक ग्रुप और सिक्योरिटी गार्ड्स के बीच कुछ समय से विवाद चल रहा है. नोएडा के एडिशनल डीसीपी रण विजय सिंह ने कहा, 'यह बिल्कुल स्पष्ट है कि गार्ड्स ने निवासी को बेरहमी से पीटा है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.'


LIVE TV