मुश्किल वक्त में India को मिला Israel का साथ, Oxygen की किल्लत दूर करने जल्द आएंगी Experts की टीमें
Advertisement
trendingNow1897953

मुश्किल वक्त में India को मिला Israel का साथ, Oxygen की किल्लत दूर करने जल्द आएंगी Experts की टीमें

इजराइली राजदूत रॉन माल्का ने कहा कि हम यह कभी नहीं भूल सकते कि महामारी की शुरुआत में भारत ने हमारी मदद की थी. अब जब भारत मुश्किल में है, तो हम उसकी हर संभव सहायता करेंगे. उन्होंने कहा कि भारत और इजराइल में बहुत कुछ एक जैसा है. दोनों देशों के मधुर रिश्ते हैं. 

 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) महामारी के मुश्किल दौर में इजराइल (Israel) भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर से लेकर जरूरी दवाएं उपलब्ध कराने तक वह हर तरह से नई दिल्ली की मदद कर रहा है. भारत में इजराइल के राजदूत रॉन माल्का (Ron Malka) ने स्पष्ट किया है कि कोरोना से जंग में भारत को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि इजराइली सरकार और कंपनियां इस वक्त केवल नई दिल्ली की मदद के बारे में सोच रही हैं. हमारी पहली प्राथमिकता अपने दोस्त को इस संकट से बाहर निकालना है.  

  1. भारत में इजराइल के राजदूत हैं रॉन माल्का
  2. हर संभव मदद का दिलाया भरोसा
  3. इजराइली कंपनियां भी कर रहीं मदद

जल्द मिलेगी India को जीत

रॉन माल्का ने बताया कि जरूरी साजोसामान के साथ ही इजराइल से कुछ टीमें जल्द भारत (India) पहुंचेंगी. ये टीमें कोरोना से मुकाबले में नई दिल्ली की सहायता करेंगी. उदाहरण के तौर पर हम रैपिड टेस्टिंग (Rapid Testing) और ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर (Oxygen Concentrator) विकसित करने के लिए टीमें भेज रहे हैं. इजराइली राजदूत ने विश्वास जताया कि भारत जल्द ही कोरोना से जंग में जीत हासिल करेगा.  

ये भी पढ़ें -Covid-19: कोरोना की रफ्तार हुई थोड़ी कम, 24 घंटे में सामने आए 3.66 लाख नए मामले; 3748 मौत

‘India की मदद नहीं भूल सकते’

VIDEO-

इजराइली राजदूत ने आगे कहा, ‘हम यह कभी नहीं भूल सकते कि महामारी की शुरुआत में भारत ने हमारी मदद की थी. अब जब भारत मुश्किल में है, तो हम उसकी हर संभव सहायता करेंगे’. उन्होंने कहा कि भारत और इजराइल में बहुत कुछ एक जैसा है. दोनों देशों के मधुर रिश्ते हैं और हम मिलकर कोरोना को मात देने में सफल होंगे. बता दें कि भारत में कोरोना से बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर दुनिया के तमाम देश मदद को आगे आए हैं. 

अभी भी चिंतित है Israel

रॉन माल्का ने कोरोना वायरस के बदलते स्वरूप पर भी आश्चर्य जाहिर किया. उन्होंने कहा कि कोरोना के बारे में एक बात पर मैं जोर देना चाहता हूं, यह वायरस बेहद-बेहद संदिग्ध किस्म का है. यह बार-बार और अलग-अलग रूप में हमला करके चौंका देता है. राजदूत ने कहा कि कोई नहीं जानता कि कोरोना की कौनसी लहर (Wave) सामने आ जाए. इजरायल में फिलहाल सबकुछ खोल दिया गया है, लेकिन हम अभी भी चिंतित हैं और नजर रखे हुए हैं कि कहीं कोई और लहर हमें प्रभावित न करे.

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news