बीरभूम हिंसा का जिक्र कर संसद में रो पड़ीं रूपा गांगुली, 8 लोगों की हुई थी मौत
Advertisement
trendingNow11134045

बीरभूम हिंसा का जिक्र कर संसद में रो पड़ीं रूपा गांगुली, 8 लोगों की हुई थी मौत

पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद रूपा गांगुली शुक्रवार को संसद में बीरभूम हिंसा के बारे में बोलते हुए रो पड़ीं, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी. 

बीजेपी सांसद रूपा गांगुली.

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद रूपा गांगुली शुक्रवार को संसद में बीरभूम हिंसा के बारे में बोल रही थीं, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी. 

  1. संसद में रो पड़ीं BJP नेता रूपा गांगुली
  2. बंगाल से बीजेपी सांसद हैं पूर्व एक्ट्रेस
  3. बीरभूम हिंसा में 8 लोगों की हुई मौत

बंगाल के लोगों की पीड़ा बताते हुए रो पड़ीं रूपा गांगुली 

बंगाल के लोगों की पीड़ा के बारे में बताते हुए उन्‍होंने दावा क‍िया क‍ि वे नियमित रूप से सामूहिक हत्याओं और हिंसा का सामना कर रहे हैं. गांगुली ने कहा, "लोग हर दिन बंगाल से भाग रहे हैं, लोग डरे हुए हैं", ये कहते हुए वह रो पड़ीं.

कमरे में बंद कर लगा दी गई थी आग 

बीरभूम की भयानक घटना को साझा करते हुए उन्होंने कहा,“पीड़ितों को पहले प्रताड़ित किया गया, उनके हाथ और पैर तोड़ दिए गए. फिर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया और घर में आग लगा दी गई."

यह भी पढ़ें:   MCD Election: केजरीवाल की BJP को खुली चुनौती, कहा- 'अगर ऐसा हुआ तो छोड़ देंगे राजनीति'

राष्ट्रपति शासन की जोरों से मांग

पूर्व अभिनेत्री से राजनेता बनीं रूपा गांगुली ने सदन से हिंसा के अपराधियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया और राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग की. उन्‍होंने कहा ऐसा लगता है कि कानून और व्यवस्था गलत हाथों में है. 

हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान 

इस मामले का संज्ञान लेते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को बीरभूम में हुई भीषण हत्याओं की सीबीआई जांच का आदेश दिया. अभी तक पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा गठित एसआईटी मामले की जांच कर रही थी. 

केंद्रीय एजेंसी को अदालत ने 7 अप्रैल तक अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा है. केंद्रीय एजेंसी ने रामपुरहाट में अपराध स्थल की जांच शुरू कर दी है.

टीएमसी के नेता बीजेपी पर लगा रहे आरोप

दूसरी ओर, टीएमसी महासचिव कुणाल घोष ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार निष्पक्ष जांच करने में सीबीआई का सहयोग करेगी. उन्होंने कहा, "हम जांच में सीबीआई के साथ सहयोग करेंगे, लेकिन हमारे कुछ सवाल हैं. वेस्ट बंगाल के चुनावों में लोगों ने बीजेपी को खारिज कर दिया, इसलिए वे एक बड़ी साजिश के साथ अलग तरीके से प्रयास कर रहे हैं. बीजेपी राजनीति के लिए सीबीआई, ईडी का इस्तेमाल करती है." 

बता दें कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम के रामपुरहाट इलाके में मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के नेता भादू शेख की हत्या के बाद भीड़ द्वारा घरों में आग लगाने के बाद कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news