Trending Photos
मुंबई: कांग्रेस नेता नाना पटोले (Nana Patole) के फोन टैपिंग वाले आरोपों को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार (Ajit Pawar) ने सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि नाना पटोले ने जो शिकायत की है उसमें दम है. अगर वह कह रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उनका फोन टेप किया तो इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है.
अजीत पवार ने कहा कि अगर कोई अपने निजी फायदे के लिए राजनीतिक नेताओं और जनप्रतिनिधियों के फोन टैप कर रहा है तो यह पूरी तरह गलत है. यह कानून के खिलाफ है. झूठे नाम देकर राजनीतिक नेताओं और जनप्रतिनिधियों की फोन टैपिंग की गई, नाना पटोले के मामले में भी ऐसा हुआ है. अगर यह राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक सुरक्षा के लिए किया गया है तो ठीक है, लेकिन निजी फायदे के लिए है तो गैर कानूनी है.
If it's done for national security or public safety then it's fine. But it is completely wrong if someone is tapping the phones of political leaders & public representatives for their personal gain. It is against the law & not right in the democracy: Maharashtra Dy CM
— ANI (@ANI) July 10, 2021
ये भी पढ़ें:- ये है दुनिया की 'महाकंजूस' महिला, साबुन बचाने के लिए वॉशिंग मशीन में धोती है बर्तन
इससे पहले राज्य विधान सभा के दो दिवसीय मानसून सत्र के दौरान गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने सदन में फोन टैपिंग के आरोपों की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच समिति गठित करने की घोषणा की थी. जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) संजय पाण्डेय के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है. इसमें राज्य के खुफिया विभाग के कमीश्नर और एडिशनल पुलिस कमीश्नर (स्पेशल सेल) की तीन सदस्यीय समिति को जोड़ा गया.
पटोले का आरोप है कि 2016-17 के दौरान उनका फोन टैप किया गया जब वह संसद के सदस्य थे, और देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) राज्य सरकार का नेतृत्व कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उनका फोन इस आड़ में टैप किया गया कि यह मादक पदार्थ के तस्कर अमजद खान का नंबर है. सरकार ने शुक्रवार शाम को आदेश जारी करते हुए कहा कि समिति मामले की जांच करेगी और 3 महीने में विधान सभा को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. आदेश में ये भी कहा गया है कि अगर फोन पर निगरानी रखना राजनीति से प्रेरित पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:- युवती ने Ex-बॉयफ्रेंड को सबक सिखाने के लिए रची गजब की साजिश, खुद ही फंसी
गौरतलब है कि पटोले विदर्भ क्षेत्र के भंडारा क्षेत्र में सकोली विधान सभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने पहले कांग्रेस छोड़ दी थी और भाजपा के टिकट पर 2014 का लोक सभा चुनाव जीता था. हालांकि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और फडणवीस के साथ मतभेदों का हवाला देते हुए 2017 में भगवा पार्टी भी छोड़ दी थी और कांग्रेस में लौट आए थे.
LIVE TV