Azam Khan admitted to Hospital: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि आजम खान रात तीन बजे परिवार के लोगों के साथ अस्पताल पहुंचे थे, जिसके बाद उनको सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि आजम खान की हालत फिलहाल स्थिर है और उनकी निगरानी की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले साल हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में हुए थे भर्ती


यूपी सरकार के पूर्व मंत्री और सपा नेता आजम खान (Azam Khan) पहले भी कई बार बीमार पड़ चुके हैं और पिछले साल सितंबर में उन्हें हार्ट अटैक (Heart Attack) के बाद दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने आजम खान के दिल की एंजियोप्लास्टी सर्जरी (Angioplasty) कर हार्ट में एक स्टंट डाला था.


10 बार विधायक बन चुके हैं आजम खान


आजम खान (Azam Khan) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्‍ठ नेता हैं और वह 10 बार विधायक बन चुके हैं. साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में आजम खान ने जेल में रहते हुए चुनाव लड़ा था, लेकिन फिर भी जीत हासिल की थी. लेकिन, चुनाव के कुछ महीने बाद ही आजम खान को भड़काऊ भाषण के मामले में कोर्ट से तीन साल की सजा सुनाई गई, जिसके बाद उन्हें अपनी विधानसभा की सदस्यता गंवानी पड़ी.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर | आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी |