Indian Railways: रेलवे ट्रैक पर देखें हैं W/L और सी/फा के बोर्ड? आज यहां जानिए इसका मतलब
Advertisement
trendingNow11147061

Indian Railways: रेलवे ट्रैक पर देखें हैं W/L और सी/फा के बोर्ड? आज यहां जानिए इसका मतलब

आपने रेलवे ट्रैक पर W/L,W,T/P,T/G और सी/फा लिखे साइन बोर्ड देखे होंगे. लेकिन कभी सोचा है कि आखिर इसका मतलब क्या है. आज हम आपको इन साइन बोर्ड के बारे में बता रहे हैं.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: अगर आपने कभी ट्रेन (Indian Railway) से सफर किया है, तो देखा होगा कि रेलवे स्टेशन और ट्रैक पर कई तरह के साइन (Railway Sign Board) बोर्ड लगे होते हैं. इसमें से कई चिन्हों के बारे में हमें नहीं पता होता. रेलवे ट्रैक पर W/L,W,T/P,T/G और सी/फा लिखे बोर्ड भी आपने देखे होंगे. लेकिन क्या आपको इनका मतलब पता है. आइए बताते हैं.

  1. रेलवे ट्रैक पर लगे होते हैं कई साइन बोर्ड
  2. हर बोर्ड का होता है अलग मतलब
  3. W/L,W,T/P,T/G और सी/फा का अर्थ यहां जानिए

W या W/L का मतलब

W या W/L एक सिटी संकेतक शब्द है. आपने रेलवे ट्रैक के किनारे लगे पीले बोर्ड पर लिखे W या W/L शब्द को जरूर देखा होगा. यहां W का मतलब होता है Whistle यानी सीटी, जबकि W/L का मतलब होता है Whistle for level crossing यानी W/L लेवल क्रॉसिंग के लिए सीटी सूचक शब्द है. आमतौर पर इस तरह के बोर्ड रेलवे क्रॉसिंग से लगभग 250 मीटर की दूरी पर लगे रहते हैं.

ये भी पढ़ें- आधी रात CM योगी के ऑफिस का ट्विटर अकाउंट हैक, एक के बाद एक किए गए कई ट्वीट

सी /फा का अर्थ

सी /फा भी एक सिटी संकेतक शब्द ही है. ये W/L का हिंदी रूपांतरण है. सी/फा का मतलब है सिटी बजाओ आगे फाटक है.

W/B का है ये अर्थ

W/B का मतलब whistle for bridge यानी आगे पुल है सिटी बजाओ. ये साइन बोर्ड रेलवे ट्रैक पर किसी पुल के पहले लगा होता है. इसे देखकर ट्रेन का लोको पायलट हॉर्न बजाता है.

T/P या T/G का अर्थ

T किसी चीज की खत्म होने को बताता है. लेकिन रेलवे ट्रैक पर लगे T/P साइन बोर्ड का मतलब Termination of speeds restriction for passanger होता है. ये साइन बोर्ड ट्रेन की Speed Limitation के लिए दिया जाता है. 

ये भी पढ़ें- यहां AAP को लगा बड़ा झटका, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री ने थामा BJP का दामन

सभी देशों में हैं अलग-अलग बोर्ड

United States और Canada में सिर्फ W लिखा होता है, जिसका मतलब Whistle होता है. इसके अलावा कई देशों में W/X लिखा होता है, जिसका मतलब है कि आगे Multiple Crossing है. इसी तरह यूके में बोर्ड पर SW लिखा जाता है, जिसका मतलब है Sound Whistle. वहीं फ्रांस में कुछ अलग नियम है जहां अगर काले बोर्ड में सफेद अक्षर मे S लिखा हो तो इसका मतलब Sound और साथ ही अगर J लिखा हो तो इसका मतलब की यहां आप सिर्फ दिन मे ही सीटी बजा सकते हैं रात मे नहीं. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news