Shatrughan Sinha को राज्य सभा भेज सकती हैं ममता बनर्जी, 21 जुलाई को TMC में होंगे शामिल!
Advertisement
trendingNow1940233

Shatrughan Sinha को राज्य सभा भेज सकती हैं ममता बनर्जी, 21 जुलाई को TMC में होंगे शामिल!

शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha), ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो सकते हैं.  TMC उन्हें राज्य सभा भेज सकती है.
 

फाइल फोटो.

पटना/कोलकाता: बीजेपी छोड़ कांग्रेस में पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha), ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो सकते हैं. 
हालांकि, हाल ही में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के समर्थन में हिंदी में किए गए उनके एक ट्वीट के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि वे भाजपा में 'घर वापसी' भी कर सकते हैं. 

  1. TMC में शामिल हो सकते हैं शत्रुघ्न सिन्हा
  2. ममता बनर्जी भेज सकती हैं राज्य सभा
  3. 21 जुलाई को TMC में शामिल हो सकते हैं सिन्हा

'बातचीत अंतिम चरण में'

सूत्रों ने के मुताबिक हाल के दिनों में शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) की टीएमसी से नजदीकी और बढ़ी हैं.  टीएमसी में शामिल होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर सिन्हा ने सीधी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा, 'राजनीति में संभावनाएं बनी रहती हैं.' हालांकि उनके करीबी सूत्रों का कहना है शत्रुघ्न सिन्हा के TMC में जाने की पटकथा लिखी जा चुकी है. 
टीएमसी नेताओं का यह भी कहना है कि इस संबंध में बातचीत अंतिम चरण में है.

ममता से हैं अच्छे संबंध

टीएमसी नेताओं ने कहा कि अभिनेता-राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा के हमेशा ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के साथ अच्छे संबंध रहे हैं. सूत्रों ने कहा कि सिन्हा 21 जुलाई को शहीद दिवस समारोह में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. 'बिहारी बाबू' के नाम से विख्यात सिन्हा ने ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए उन्हें 'असली रॉयल बंगाल टाइगर' और 'एक आजमाया हुआ और परखा हुआ नेता, जिसने हाल ही में संपन्न बंगाल चुनावों में प्रचार और 'धनशक्ति' को रौंद डाला', बताया है.

बीजेपी छोड़ फिलहाल कांग्रेस में हैं सिन्हा

अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में सिन्हा के पूर्व सहयोगी यशवंत सिन्हा अब टीएमसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. पटना साहिब से दो बार के भाजपा सांसद सिन्हा कांग्रेस में शामिल हो गए थे और 2019 के चुनावों में उसी निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतरे थे, लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से हार गए थे. हालांकि राजनीति में एक बड़ा नाम सिन्हा को कांग्रेस ने कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी है. 
2024 के लोक सभा चुनावों में मोदी के लिए एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी के रूप में उभरीं ममता बनर्जी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी की पश्चिम बंगाल के बाहर एक बड़ी भूमिका होगी और उस योजना में यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे लोग महत्वपूर्ण हो सकते हैं.

VIDEO

यह भी पढ़ें: RSS में फेरबदल, कृष्ण गोपाल की जगह BJP के साथ कॉर्डिनेशन का काम देखेंगे अरुण कुमार

भेजे जा सकते हैं राज्य सभा

पूर्व केंद्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी के बंगाल चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होने और तृणमूल कांग्रेस के सांसद मानस भुनियाया के हाल ही में संपन्न विधान सभा चुनाव लड़ने के बाद TMC से दो राज्य सभा सीटें खाली हैं. चर्चा है कि शत्रुघ्न सिन्हा को टीएमसी की दो सीटों में से एक सीट से राज्य सभा भेजा जा सकता है. बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता सिन्हा 80 के दशक की शुरुआत में भाजपा में शामिल हुए थे, जब यह दो सांसदों की पार्टी थी और अटल-आडवाणी युग के दौरान लंबे समय तक बीजेपी के स्टार प्रचारक के रूप में कार्य किया. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news